विधवा मां के थे अवैध संबंध, बेटी ने किया विरोध तो उसको उतारा मौत के घाट

नदियाः पिता की मौत के बाद मां इलाके के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध बनाने लगी। महिला की 18 वर्षीय बेटी इस बात को स्वीकार नहीं कर सकी और घर में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि उसकी मां के प्रेमी ने प्यार की राह से कांटा निकालने के लिए लड़की की हत्या करने की कोशिश की। योजना के अनुसार उसने सरसों के खेत में ले जाकर लड़की को मार डाला। यह नृशंस घटना नदिया के चकदहा के बिष्णुपुर खमरपारा इलाके में हुई।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को उस इलाके के एक खेत से बच्ची का जख्मी शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतका का नाम लिपिका मंडल (18) है। पड़ोसियों का आरोप है कि लड़की की मां का बॉयफ्रेंड सुजीत बिस्वास हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। उसने लड़की को सरसों के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। ज्ञात हुआ है कि पति की मौत के बाद से महिला का सुजीत से प्रेम संबंध था। लेकिन महिला की बेटी लिपिका बिस्वास उनके प्यार के रास्ते का कांटा बन रही थी। इसको लेकर मां-बेटी के बीच कई बार परिवार में खटपट शुरू हो गई। इसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने उसे जान से मारने की कोशिश की। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब दस बजे उसकी मां अपनी बेटी को गांव के एक सरसों के खेते में बुलाया जहां आरोपित युवक सुजीत विश्वास उसका इंतजार कर रहा था। बेटी के वहां पहुंचते ही मां ने उसे जान से मरवा डाला।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले ‘दुआरे सरकार’ में पहली बार आंखों की भी होगी जांच

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'दुआरे सरकार' शिविर में आंख जांच का कैंप लगाने का आगे पढ़ें »

‘8 महीने से गुफा में हूं, जीवनकाल में शायद ही फैसला देख पाऊं’

अदालत में पार्थ ने कहा नियुक्त‌ि घोटाले के एक मामले में सभी अभियुक्तों को 30 मार्च तक जेल हिरासत सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को अलीपुर कोर्ट स्थित आगे पढ़ें »

ऊपर