
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोविड काल में मिड डे मील से कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को क्यों वंचित रखा गया, इस मुद्दे पर बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति की ओर से राज्य की मुख्यमंत्री को चिट्ठी दी गयी है। समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि मिड डे मील का चावल केंद्र से दिया जाता है और भोजन की सामग्री खरीदने के लिए केंद्र द्वारा 60% दिया जाता है। हालांकि वर्ष 2020 के जून महीने से 2022 के मध्य तक हमारे राज्य के उच्च प्राथमिक के स्टूडेंट्स लगभग 60,000 टन चावल और 1400 करोड़ की सामग्री से वंचित हुए हैं। राज्य में उच्च प्राथमिक स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 40 लाख है। स्वपन मण्डल ने कहा कि किन कारणों से स्टूडेंट्स को वंचित होना पड़ा, इस बारे में राज्य सरकार को जवाब देना चाहिये।