भाजपा में क्यों नहीं रोक पा रहे टूट, केंद्रीय नेतृत्व ने पूछा

सन्मार्ग संवाददाता
कोेलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और अगले ही साल लोकसभा चुनाव भी होना है। इससे पहले केंद्रीय नेतृत्व एक तरफ संगठन को मजबूत करने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा में लगातार हो रही टूट को पार्टी नहीं रोक पा रही है। गत ​रविवार को अलीपुरदुआर के भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल तृणमूल में शामिल हो गये। इसके अलावा तृणमूल की ओर से दावा किया गया है कि कई और भाजपा विधायक तृणमूल में जाने को तैयार हैं और जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में भाजपा में लगातार हो रही इस टूट को प्रदेश भाजपा नेता क्यों नहीं रोक पा रहे हैं, इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा नेताओं से रिपोर्ट तलब की है। सुमन कांजीलाल के भाजपा से तृणमूल में जाने के बाद पार्टी में चर्चा तेज हो गयी है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर सुमन कांजीलाल को ‘विश्वासघातक’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अलीपुरदुआर के विधायक को लोगों को यह बताना होगा कि क्यों उन्होंने भाजपा के टिकट से जीतकर जनप्रतिनिधि बनने के बाद इस तरह पार्टी छोड़ दी। साथ ही शुभेंदु ने यह सवाल उठाया कि जहां तृणमूल सरकार की ‘दुर्नीति’ के खिलाफ भाजपा लड़ रही है, वहां किस तरह सुमन कांजीलाल ने विश्वासघात किया। सुमन कांजीलाल के दलबदल ने एक ओर जहां भाजपा नेतृत्व पर दबाव बढ़ा दिया है, वहीं इसे लेकर राजनीतिक चर्चा भी तेज हो गयी है।
13 और विधायक छोड़ेंगे भाजपा ?
सुमन कांजीलाल के तृणमूल में जाने के बाद अटकलें लग रही हैं कि 13 और विधायक भाजपा छोड़ सकते हैं। इस बारे में भाजपा विधायक मनोज टिग्गा ने कहा, ‘मीडिया से सुनने में आ रहा है कि उत्तर बंगाल के कुछ विधायक जा सकते हैं, लेकिन कौन जायेंगे, यह निर्दिष्ट तौर पर नहीं पता। उत्तर बंगाल में भाजपा के 26-27 विधायक हैं। अगर पता होता कि कौन जा रहे हैं तो उनसे बात करता।’ सांसद राजू बिष्ट से उत्तर बंगाल के विधायकों की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर मनोज टिग्गा ने कहा कि समस्या पार्टी में होने पर कहना उचित है, घर में भी समस्याएं होती हैं। इसके लिए घर छोड़कर बाहर निकल जाने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: भीषण गर्मी की चपेट में बंगाल, 5 जिलों में जारी रेड अलर्ट

कोलकाता: देश के कई राज्यों में गर्मी चरम पर है। बंगाल में भी भीषण गर्मी पर रही है। आज गुरुवार(25 अप्रैल) को अलीपुर मौसम विभाग आगे पढ़ें »

ऊपर