
हावड़ा : हावड़ा में घर के सामने दो युवक टॉयलेट कर रहे थे। तभी मालिक ने उन्हें मना किया तो युवकों ने पिस्तौल व चाकू भी निकाल लिया। आरोप है कि हथियार निकाल कर उन लोगों ने घर के मालिक को मारने की धमकी भी दे डाली। गत शुक्रवार की यह घटना हावड़ा के सांतरागाछी थानांतर्गत 2 नंबर सुल्तानपुर, नस्करपाड़ा इलाके की है। वहां पर दो युवक पहुंचकर किसी के घर के सामने टॉयलेट करने लगे। जब घर के मालिक ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गालीगलौज की। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया।