मां की मौत के बाद 2 दिन तक शव के साथ कमरे में बंद रही बेटी

हुगली : हुगली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मां की मौत के बाद 60 साल की बेटी दो दिन तक शव के साथ ही कमरे में बंद रही। इस दौरान अपनी मां की मौत के बारे में उसने किसी को नहीं बताया। ये घटना हुगली के चंदनगर नगर निगम के मानकुंडू इलाके की है।
फ्लैट से आने लगी थी बदबू

दो दिनों तक घर में शव के पड़े रहने से जब बदबू आनी शुरू हुई, तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल बेटी की काउंसलिंग कराई जा रही है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

रिपोर्ट के मुताबि​क, यहां एक बहुमंजिला इमारत में 60 वर्षीय असीमा साहा अपनी 83 वर्षीया मां निर्मलाबाला साहा के साथ रहती थीं। दो दिन पहले असीमा की मां की मौत हो गई, लेकिन असीमा ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। दो दिन तक घर में शव के पड़े रहने से बदबू आने लगी थी जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर देखा तो पता चला कि निर्मलाबाला साहा की मौत हो गई है और शव घर में ही पड़ा है।

बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं

जानकारी के मुताबिक, निर्मलाबाला साहा की दो संतानें हैं। उनका बेटा नदिया जिले के कल्याणी में रहता है और मानकुंडू के फ्लैट में मां अपनी बेटी के साथ रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि मां-बेटी बहुत कम बाहर निकलती थीं और उनकी किसी से ज्यादा बातचीत नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय बेटी असीमा साहा की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें मनोवैज्ञानिक के पास काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आगे पढ़ें »

ऊपर