
कोलकाता : देश भर में कोरोना के सबसे अधिक मामले पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं। वहीं सबसे अधिक मौत केरल में कोविड से हो रही है।कोविड ट्रेकर के आँकड़ो के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बाद केरल का स्थान है जहां 2979 मामले रोज़ाना हो रहे हैं और 27 लोगों की मौत हो रही है। इसी तरह महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है जहां रोज़ औसतन 2371 मामले हो रहे हैं।कोविड मौत के मामले में केरल के बाद महाराष्ट्र है, यहां 10 लोगों की मौत कोविड से हो रही है।