पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने छह विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की | Sanmarg

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने छह विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को राज्य के छह विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बोस पश्चिम बंगाल में सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने प्रोफेसर अचिंत्य साहा को मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति, प्रोफेसर बी बी परिदा को महात्मा गांधी (एम जी) विश्वविद्यालय, प्रोफेसर निखिल चंद्र राय को कूचबिहार पंचानन विश्वविद्यालय और प्रोफेसर रथिन बंद्योपाध्याय को अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति बनाया है।
उन्होंने कहा कि बोस ने प्रोफेसर दिलीप मैती को विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सी एम रवींद्रन को उत्तर बंग विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है।

 

Visited 166 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर