पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने छह विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को राज्य के छह विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बोस पश्चिम बंगाल में सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने प्रोफेसर अचिंत्य साहा को मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति, प्रोफेसर बी बी परिदा को महात्मा गांधी (एम जी) विश्वविद्यालय, प्रोफेसर निखिल चंद्र राय को कूचबिहार पंचानन विश्वविद्यालय और प्रोफेसर रथिन बंद्योपाध्याय को अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति बनाया है।
उन्होंने कहा कि बोस ने प्रोफेसर दिलीप मैती को विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सी एम रवींद्रन को उत्तर बंग विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर