
कोलकाता : बंगाल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता कौस्तव बागची को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणियां करने के मामले में शुक्रवार देर रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर के बरतला पुलिस थाने के एक बड़े दल ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर स्थित बागची के आवास पर देर रात साढ़े तीन बजे छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री को लेकर कथित टिप्पणियों के लिए बागची के खिलाफ शुक्रवार को बरतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कौस्तव बागची को बैरकपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते। हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं।’