बड़ी खबरः पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर ममता ने शाह पर लगाया बड़ा आरोप

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होने जा रही है। पांचवें दौर के लिए चुनाव-प्रचार बुधवार को थम गया। बंगाल में चुनाव में लड़ रही सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच, लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के सियासी मैदान को जीतने उतरीं राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव पर अपनी रणनीतियों को लेकर पहली बार बात की है।

इस दौरान उनसे चुनाव की रणनीति, विपक्षी दलों की तरफ से उनकी सरकार के ऊपर लगाए गए आरोपों समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे सवाल-जवाब किया किए गए।

– राज्य में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह के कोविड मरीजों की संख्या देश में बढ़ रही है यह चिंताजनक विषय है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं है कि क्या-क्या हुआ है।

– बंगाल में महाराष्ट्र और गुजरात से आए हुए लोगों के चलते कोरोना फैला है।

– चुनाव आयोग से बाकी सभी चरणों की वोटिंग एक साथ कराने की अपील की।

– 17 अप्रैल को चुनाव आयोग से अपील करूंगी कि वे एक साथ वोटिंग कराए।

– बाहर से आए नेता राज्य में मास्क नहीं पहन रहे हैं।

– बाहर से बंगाल में आ रहे लोगों के ऊपर क्यों नहीं पाबंदी लगाई जा रही है?

-आठ चरणों में जो चुनाव रखा गया है इसको बदलने की जरूरत है।

– वामपंथी दल ने इसलिए बड़ी सभाएं नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि उनकी चुनावी सभाओं में भीड़ नहीं जुटती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

JU Ragging : गिरफ्तार छात्र आरोप मुक्त होने तक परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने फैसला लिया है कि हॉस्टल में कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के कारण प्रथम आगे पढ़ें »

ऊपर