
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में चुनावी माहौल मजेदार होने जा रहा है। तृणमूल की पार्षद सीता जैसवारा को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही सीता फूट-फूट कर रोने लगी। आक्रोष में आकर सीता ने घोषणा कर दी कि वे इस वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी और जनता उन्हें जिताएगी। तृणमूल ने वार्ड नंबर 1 से कार्तिक चंद्र मन्ना को टिकट दिया है। इस वार्ड में तृणमूल की पकड़ अच्छी मानी जाती है। वार्ड के कुछ लोग सीता जैसवारा से नाखुश भी हैं, उनका आरोप है कि सीता जी सीधे मुंह किसी से बात नहीं करती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि निर्दलीय सीता तृणमूल को कितनी तगड़ी टक्कर देती हैं।