
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः आखिरकार महागरवासियों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली। शनिवार की शाम गरज के साथ बारिश हुई। इससे लंबे समय से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले अलीपुर मौसम विभाग ने हीट वेव के प्रभाव से जल्द राहत के संकेत दिए थे। क्षेत्रीय मौसम विभाग, कोलकाता के निदेशक जी.के.दास ने कहा कि अभी से आप लोगों को अहसास हुआ होगा कि तापमान में कमी आई है। इससे मौसम कुछ बदला है। मई के पहले सप्ताह में भी वज्रपात के साथ महानगर सहित जिलों में बारिश होगी। इससे तापमान में और कमी आएगी।