कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी और दो बच्चे को सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वे लोग दुबई जा रहे थे। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को इमिग्रेशन ऑफिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया। वह कोलकाता से दुबई जा रही थीं। हालांकि शीर्ष अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को गिरफ्तार करने से इनकार किया है। ऑफिस के अंदर कुछ देर बैठी रही और फिर वहां से रवाना हो गई है। अब कोयला तस्करी मामले में ईडी ने 8 जून को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा को तलब किया है।
Visited 217 times, 1 visit(s) today