
बीरभूमः बीरभूम में मंगलवार को हुए बड़े हादसे में 9 आदिवासियों की मौत हो गयी है। सीएम ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है। मृतकों के परिवारों को 2 – 2 लाख रु. की क्षतिपूर्ति दी जायेगी। वहीं पारकांदी गांव में शोक की लहड़ है। आज विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी, भाजपा नेता श्यामापद मंडल, माकपा नेता संजीव बर्मन सहित कई नेता गांव पहुंचे तथा मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किये।