उपचुनाव से पहले भवानीपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जलजमाव

जायजा लेने पहुंचे प्रशासक दल के सदस्य तारक सिंह
भवानीपुर के साथ ही कई इलाकों में जलजमाव
कोलकाता : महानगर में मंगलवार से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर हुए जलजमाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही पर भी काफी असर पड़ा रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भवानीपुर इलाका भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। गौरतलब है कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होना है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान हैं। इस वजह से कोलकाता नगर निगम की ओर से भवानीपुर इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव अधिकारियों की ओर से बारिश के दौरान आम लोगों को समस्या ना आये इस पर विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।
जायजा लेने पहुंचे प्रशासक दल के सदस्य तारक सिंह
प्रशासक दल के सदस्य तारक सिंह ने भवानीपुर इलाके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज होने वाले उपचुनाव में लोग वोट देने आ सकें इसके लिये कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जलजमाव वाली सड़कों से पानी निकालने के लिए बड़ी संख्या में पंप लगाये गये हैं ताकि पानी जल्द से जल्द बाहर निकल जाये। वहीं दूसरी ओर तारक सिंह ने कहा कि भवानीपुर में जलजमाव की समस्या का कारण तकनीकी गड़ब​ड़ियां हैं इस वजह से पानी नहीं निकल पा रहा है। केएमसी के कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं। अगर बारिश अधिक नहीं हुई तो भवानीपुर में जल​जमाव की समस्या नहीं होगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर