
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम की ओर से सलकिया अंडरग्राउंड वाटर प्लांट में केएमडीए द्वारा एचटी पैनल बोर्ड बैठाया जायेगा। इसके कारण कल यानी शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे से रात 9 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह से हावड़ा निगम के वार्ड नंबर 1 से लेकर 6 एवं 14 में पूरी तरीके से जल आपूर्ति सेवा बाधित होगी। वहीं हावड़ा के वार्ड नंबर 7 में जलापूर्ति सेवा आंशिक रूप से बाधित होगी। इसके बाद अगले दिन यानी 26 नवम्बर शनिवार को सुबह 6 बजे से जलापूर्ति सेवा सामान्य होगी। इस दौरान लोगों को होनेवाली परेशानी के लिए निगम ने खेद जताया है।