
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर की सड़क पर जलजमाव की समस्या कोई नयी नहीं है। फिलहाल मानसून का समय आने में देरी है, लेकिन सौरभ गांगुली अभी से बारिश के मौसम को लेकर चिंतित हैं। दरअसल, सौरभ गांगुली ने अपने राउडन स्ट्रीट स्थित घर के सामने जलजमाव की समस्या को लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को चिट्ठी लिखी है। बेहला का घर छोड़ सौरभ कुछ महीने पहले कैमेक स्ट्रीट के लोअर राउडन स्ट्रीट में बंग्लो लिया था। फिलहाल इस बंग्लो के इंटीरियर का काम चल रहा है।