
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 के कुलीपाड़ा के धर्मनगर में लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के दौरान तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। मालूम हो कि एक घर से चिंगारी निकली और धीरे-धीरे बगल के घरों में फैल गई जिसके कारण वहां अन्य घरों में रखे गैस सिलेंड़र में एक एक कर चार सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।