श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में खेली गयी वृंदावन की होली, उमड़ा भक्तों का सैलाब

बेलूड़मठ में हुई दोलयात्रा, हावड़ा में होली की धूम
हावड़ा पुलिस की ओर से थे पुख्ता इंतजाम
हावड़ा : होली के नाम से ही लोगों में उमंग-तरंग का संचार होने लगता है और उस पर भी अगर वृदांवन की होली की बात हो तो फिर कहना ही क्या ? कुछ ऐसा ही इस बार भी श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में परिलक्षित हुआ। घुसुड़ीधाम में बाबा श्याम के साथ वृंदावन की भांति ही होली खेलने के लिए भक्तों का समुद्र उमड़ पड़ा। देखते ही देखते हजारों भक्त मंदिर के मुख्य द्वार पर लाल-गुलाबी-हरा-पीला अबीर लेकर बाबा श्याम को भजनों के माध्यम से होली का आमंत्रण देेने लगे। मंदिर के प्रमुख गायक मनोज बालासिया द्वारा भजनामृत वर्षा का शुभारम्भ हुआ और फिर दलजीत सिंह, बालकिशन शर्मा सरीखे गायकों ने लगभग तीन घंटे तक अपने सुरीले कंठ से भजनों की रसधार प्रवाहित करते हुए यहां उपस्थित हजारों स्त्री-पुरुष, बच्चों-बूढ़ों, युवक-युवतियों को झूमने-नाचने के लिए बाध्य कर दिया। ‘श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे द्वार आये हैं…..खेलेंगे होली खेलेंगे, रंग गुलाल लाये हैं’, उड़ रह्यो अबीर-गुलाल श्याम थारे मंदिर में…’ भजनों से भक्त झूम उठे। सभी भक्तों ने भी क्रमबद्ध तरीके से मंदिर में जाकर बाबा श्याम को गुलाल अर्पित कर बाबा श्याम से सदैव सुखमय रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि इस भव्य विराट आयोजन का कई न्यूज चैनलों ने प्रसारण किया और इसे बंगाल में वृंदावन का स्वरुप बताते हुए इसे अन्यतम् होली उत्सव बताया। मंदिर की ओर से आगन्तुक भक्तों का स्वागत केशरिया ठण्डाई से किया गया। मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने रंग रंगीला फाल्गुन मेला-2023 के निर्विघ्न सम्पन्नता हेतु सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। इस आयोजन की सफलता में घुसुड़ीधाम परिवार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय रहे। इधर हावड़ा के विभिन्न इलाकों में जगह जगह होली की धूम देखने को मिली। हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से पुलिस आयु​क्त प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस चौकन्नी नजर आयी। इस दौरान न ही कोई अप्रिय घटना घटी। इसके साथ ही बेलूड़मठ में भी पारंपरिक दोलयात्रा का आयोजन किया गया। जहां पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर दोलयात्रा का पालन किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर