
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राष्ट्रीय राजनीति में जोरदार कदम बढ़ा चुकी तृणमूल कांग्रेस के लिए आज अहम दिन है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सोमवार को एक ही चरण में मतदान होगा। गोवा में इस बार मुकाबला जबरदस्त है। तृणमूल कांग्रेस यहां गठबंधन के साथ 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन किया है। चुनाव में तृणमूल पर निगाहें टिकी हुई है। तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गोवा के लिए पार्टी ने कम समय में कड़ी मेहनत की है। वहीं गोवा में सत्ताधारी दल बीजेपी को तृणमूल, आप, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों से कड़ी चुनौती मिल रही है। इनके बीच चुनावी घमासान जबरदस्त है। शिवसेना गठबंधन चुनावी ताल ठोक रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने कई दिग्गज नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के लिए गोवा का चुनाव अहम है।