
बीरभूमः माओवादियों संग संबंध होने के संदेह में बीरभूम के बोलपुर से बांकुड़ा के बारिकुल थाना की पुलिस ने विश्वभारती के पूर्व छात्र टीपू सुल्तान उर्फ मुस्तफा कमाल और आकाश दीप गोस्वामी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को पुलिस ने दोनों को खातरा अदालत में पेश किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के पास से 31 माओवादी पोस्टर भी मिले है।