
बीरभूम : विश्वभारती में आंदोलनरत विद्यार्थियों एवं विश्वभारती प्रशासन के बीच चल रही खींचतान जारी है। मंगलवार रात के अंधेरे में विश्वभारती प्रशासन ने आंदोलनरत विद्यार्थियों के के धरना मंच को हटा दिया। इस घटना से विद्यार्थी और आक्रोशित हो उठे हैं। जानकारी के अनुसार धरनामंच हटा दिये जाने के बावजूद विद्यार्थी उसी स्थान पर बैठ कर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने पर अड़े हुए हैं।