
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में इसी सप्ताह चक्रवात आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आगामी 4 और 5 दिसंबर को तटीय क्षेत्रों के निकटवर्ती जिलाें के किसानों को नवान्न की तरफ से सतर्क किया गया है। पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, हावड़ा इन जिलों में भारी से भारी बारिश व तूफान आने की आशंका है। वहीं हुगली, नदिया, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्दवान व मालदह जिला में भारी बारिश हो सकती है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर नवान्न की तरफ से राज्य के किसानों को खासकर दक्षिण बंग के जिलों के किसानों को परामर्श दिया गया है। जैसे खेत से पके धान को अविलंब काट लें, उसे झाड़कर गोदाम में रख लें। जरूरत पड़े तो मशीन की सहायता ले। सब्जी, तेलबीज, नया आलू जिसमें पानी जमे उसे तुरंत निकाल लें। इसके अलावा भी कई सलाह दी गयी है।