हावड़ा से राउरकेला के बीच अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

6 घंटे का सफर अब साढ़े तीन घंटे में होगा पूरा
हावड़ा : हावड़ा से राउरकेला जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राउरकेला से हावड़ा स्टेशन के बीच अगस्त महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। पहले हावड़ा से राउलकेला का सफर करीब 6 से 7 घंटे का होता था मगर अब यह सफर करीब साढ़े 3 घंटे का ही होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इतनी तेज चलेगी कि साढ़े तीन घंटे में यात्री हावड़ा से राउरकेला पहुंच जाएंगे। वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन ने तीन मेल लोको पायलट, तीन सहायक लोको पायलट और एक चीफ लोको इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग में चेन्नई भेजा था। इन मेल लोको पायलटों के ट्रेनिंग से साफ है कि आने वाले कुछ महीने में राउरकेला से हावड़ा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल की पटरियों पर सरपट दौड़ते हुए हावड़ा तक जाएगी। वंदे भारत ट्रेन को चलाने की सारी प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया जा रहा है।बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा की होती है। अब रेल पटरी को 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है। फिलहाल, चक्रधरपुर रेल मंडल में 130 किमी प्रतिघंटे से ट्रेनें चल रही हैं। इसके बाद लोको पायलट और सीएलआइ को ट्रेनिंग दी गई। रेलवे सूत्रों की माने तो अगस्त महीने में वंदे भारत ट्रेन का रैक चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचेगा। वंदे भारत ट्रेन के रेक की आपूर्ति होते ही चक्रधरपुर रेल मंडल से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। राउरकेला से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और हावड़ा स्टेशन में होगा। राउरकेला से वंदे भारत ट्रेन सुबह में खुलेगी वहीं हावड़ा से यह ट्रेन शाम में खुल कर रात को राउरकेला पहुंचेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3 Review: वास्को डी गामा के डायलोग से ‘चूचा’ की कॉमेडी तक, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

नई दिल्ली: बड़े पर्दे पर कॉमेडी मूवी 'फुकरे 3' रिलीज हो गई है। फिल्म में पुलकित सम्राट के अलावा मनजोत, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और आगे पढ़ें »

ऊपर