रिक्त 1911 पदों पर अगले सप्ताह से होगी नियुक्ति : एसएससी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर 1911 ग्रुप डी कर्मचारियों की नौकरी स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने रद्द कर दी है। ऐसे में शुक्रवार को एसएससी के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि वेटिंग लिस्ट से 1911 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से ही चालू कर दी जायेगी। किनकी नियुक्ति की जा रही है, यह अदालत के निर्देश पर 3 सप्ताह के अंदर जाना जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘छवि को बिगाड़ना आसान है, लेकिन उसे सुधारना कठिन है।’ सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, ‘अदालत के निर्देश पर जल्द ही सूची अपलोड की जायेगी। 1911 के बदले जिनकी काउंसिलिंग कर लिया जायेगा, उनकी सूची दी जायेगी। पूऱी प्रक्रिया के लिए अदालत ने 3 सप्ताह का समय दिया है और उसके अंदर प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जायेगी।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह काम सतर्क होकर करना होगा। जल्दबाजी में किसी तरह की भूल ना हो, यह देखना होगा। जो वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवार हैं, उनके उत्तर पत्र में भी गड़बड़ी है। अब यह एसएससी को देखना होगा। सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, ‘कंप्यूटर स्कैनिंग में अगर एक या दो नंबर की भूल भी होती है, ताकि निर्दोष को सजा न मिले, यह बात ध्यान में रखकर प्राथमिक तौर पर हमने उनकी नियुक्ति ही रद्द करने का निर्णय लिया है, जिनके नंबर का अंतर अधिक है। अगले सप्ताह से प्रक्रिया चालू करनी होगी। पहले चरण में रद्दगी का काम अगले सप्ताह ही होगा। संभवतः 15 तारीख यानी अगले बुधवार को अदालत में प्राथमिक रिपोर्ट पेश करनी होगी।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर