
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर 1911 ग्रुप डी कर्मचारियों की नौकरी स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने रद्द कर दी है। ऐसे में शुक्रवार को एसएससी के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि वेटिंग लिस्ट से 1911 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से ही चालू कर दी जायेगी। किनकी नियुक्ति की जा रही है, यह अदालत के निर्देश पर 3 सप्ताह के अंदर जाना जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘छवि को बिगाड़ना आसान है, लेकिन उसे सुधारना कठिन है।’ सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, ‘अदालत के निर्देश पर जल्द ही सूची अपलोड की जायेगी। 1911 के बदले जिनकी काउंसिलिंग कर लिया जायेगा, उनकी सूची दी जायेगी। पूऱी प्रक्रिया के लिए अदालत ने 3 सप्ताह का समय दिया है और उसके अंदर प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जायेगी।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह काम सतर्क होकर करना होगा। जल्दबाजी में किसी तरह की भूल ना हो, यह देखना होगा। जो वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवार हैं, उनके उत्तर पत्र में भी गड़बड़ी है। अब यह एसएससी को देखना होगा। सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, ‘कंप्यूटर स्कैनिंग में अगर एक या दो नंबर की भूल भी होती है, ताकि निर्दोष को सजा न मिले, यह बात ध्यान में रखकर प्राथमिक तौर पर हमने उनकी नियुक्ति ही रद्द करने का निर्णय लिया है, जिनके नंबर का अंतर अधिक है। अगले सप्ताह से प्रक्रिया चालू करनी होगी। पहले चरण में रद्दगी का काम अगले सप्ताह ही होगा। संभवतः 15 तारीख यानी अगले बुधवार को अदालत में प्राथमिक रिपोर्ट पेश करनी होगी।’