पोर्ट ट्रस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से करता था ठगी

Fallback Image

फेसबुक पर पोर्ट ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर देता था विज्ञापन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक जालसाज को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने अभियुक्त गोविंद बारुई को नदिया के रानाघाट से पकड़ा है। मंगलवार को अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत सितंबर 2022 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता की चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रीति महतो ने घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट खोलकर नौकरी का विज्ञापन देता है। यही नहीं जालसाज विज्ञापन देखकरसंपर्क करने वाले युवाओं को रुपये लेकर नकली पत्र देता है। बीते कुछ दिनों में अभियुक्तों ने कई युवाओं से ठगी की है। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने ठगी के श‌िकार युवकओं से मिले अभियुक्त के बैंक अकाउंट और फोन नंबर का सीडीआर खंगाल कर उसे चिन्हित किया। इसके बाद अभियुक्त गोविंद बारुई को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता लगा रही है उसने अब तक कितने लोगों से ठगी की है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Howrah Station: देर से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस, भड़के यात्री, जमकर किया तोड़फोड़

हावड़ा: आज सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस समय पर रवाना नहीं हुई जिसके बाद यात्रियों ने आगे पढ़ें »

ऊपर