
कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व सीपीयू समेत कई सिम कार्ड जब्त
सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : टेक सपोर्ट देने के नाम पर विदेशी नागरिकों को चूना लगाने वाले गिरोह का सीआईडी ने भंडाफोड़ किया है। सीआईडी अधिकारियों ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग अवैध कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे। घटना माटीगाड़ा थाना अंतर्गत वेबल आईटी पार्क इलाके की है। अभियुक्तों के नाम नासिर अली, नजीर अली व आनंद भगत बताये गये हैं। अभियुक्तों के ऑफिस से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व सीपीयू भी जब्त किए गए।