खुद को ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर ऑस्ट्रलियाई नागरिकों को लगाते थे चूना

न्यू अलीपुर में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 19 हिरासत में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : खुद को नामी ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को चूना लगाने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना न्यू अलीपुर थानांतर्गत साहापुर कॉलोनी के जे ब्लॉक की है। कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 19 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से 18 कंप्यूटर और 22 मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
ज्वाइंट सीपी क्राइम शंखशुभ्रो चक्रवर्ती ने बताया कि कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ न्यू अलीपुर के साहापुर कॉलनी के जे ब्लॉक इलाके में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर एआरएस की टीम ने छापामारी कर 19 लोगों को पकड़ा। वहां से 18 कंप्यूटर और 22 मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि दीपंकर राय और रोहित दास इस सॉल सेंचप के मालिक हैं। इस कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फोन कर खुद को ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताते थे। यह लोग उन्हें ओटीटी का सब्सक्रिप्शन व एंटी वायरस सपोर्ट देने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने अब तक सैकड़ों विदेशी नाग‌र‌िकों को ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ममता और कुमारस्वामी की हुई बैठक, अभिषेक भी रहे मौजूद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कालीघाट में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आगे पढ़ें »

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

ऊपर