
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सॉल्टलेक में बैठकर अमरीका के नागरिकों को टेक सपोर्ट देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाजों को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अवैध कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में दो युवती सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से कई फर्जी दस्तावेज कंप्यूटर लैपटॉप हार्ड डिक्स राउटर एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा।