
कोलकाता : सोमवार को रासबिहारी में माकपा की प्रतिवाद सभा में हंगामा मच गया जब पुलिस के साथ – साथ कथित तृणमूल समर्थक भी वहां आ पहुंचे। माकपा का आरोप है कि बुक स्टॉल खोल दिया गया और वहां सभा की गयी। इस दौरान पुलिस ने माकपा के जिला सचिव कल्लोल मजूमदार, माकपा नेता गौतम गांगुली, डायरेक्टर कमलेश्वर मुखोपाध्याय समेत 9 माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि रासबिहारी प्रतापदित्य रोड के मार्क्सवादी व प्रगतिशील साहित्य विक्रय केंद्र पर गत रविवार को हमला करने का आरोप है। इसके विरोध में सोमवार को शाम 5 बजे से रासबिहारी एवेन्यू व प्रतापदित्य रोड के संयोगस्थल पर सभा के लिए माकपा नेता इकट्ठा हुए थे। इसमें माकपा नेता कल्लोल मजूमदार, रोबिन देव, गौतम गांगुली, विकास रंजन भट्टाचार्य समेत अन्य मौजूद थे।