
कोलकाता : गो एयर की गुवाहाटी की उड़ान में घंटों देरी के बाद अंत में रद्द होने पर कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ऑपरेशनल कारणों से सोमवार की सुबह गो एयर की उड़ानें कोलकाता से अपने तय समय पर नहीं गयीं। वहीं गुवाहाटी की उड़ान को एयरलाइंस ने रद्द कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने आपा खो दिया और एयरपोर्ट पर हंगामा मचा दिया। इस बारे में यात्रियों ने बताया कि एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें गुमराह किया है। उन्हें देरी का सही कारण नहीं बताया गया था। यात्रियों का आरोप है कि जब भी एयरलाइंस कर्मियों से देरी का कारण पूछा गया तो उनसे यहीं कहा गया कि जल्द ही उनकी उड़ान जाएगी। बता दें कि एयरपोर्ट से साेमवार को कुल 8 उड़ाने देर से गयीं जिसमें गोएयर की 6 उड़ानें तथा 2 उड़ानें एयर इंडिया की थी। इनमें जयपुर, दिल्ली तथा बागडोगरा की उड़ानें शामिल हैं।
क्या थी घटना
कोलकाता से गुवाहाटी जाने वाली गो एयर जी8-295 सोमवार की सुबह 5 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होने वाली थी, वह नहीं गयी। एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को बताया गया है कि गुवाहाटी का मौसम खराब है, इस कारण इसमें देर होगी। जब एक एक कर तीन घंटे उड़ान में देर हुई तो यात्री परेशान हो गये। जब सुबह 5 बजे की उड़ान को 10 बजे किया गया तो यात्रियों में गुस्सा देखा गया लेकिन 10 बजने पर भी फ्लाइट नहीं दिए जाने पर यात्रियों का गुस्सा फूटा और एयरलाइंस के अधिकारियों से बहस करने लगे।
सभी यात्रियों का टिकट कैंसिल कर दिया गया
इस दौरान एयरलाइंस कर्मियों ने बताया कि सभी का टिकट कैंसिल कर दिया गया है जिससे क्षुब्ध होकर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यात्रियों का कहना था कि जरूरी काम निपटाने के कारण उन लोगों को जल्द से जल्द गुवाहाटी पहुंचना है लेकिन उनसे किसी तरह के सलाह-मशविरा किए बगैर ही एयरलाइंस अथॉरिटी द्वारा उन लोगों का टिकट कैंसिल कर दिया गया। यात्री अड़े हुए थे कि जल्द से जल्द अन्य फ्लाइट को उपलब्ध कराकर उन लोगों को गुवाहाटी भेजा जाए। इसके साथ कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली जी8- 791 भी काफी देर से गयी।
क्या कहना है एयरलाइंस का
गो एयर के मुताबिक कई समस्याओं के कारण उड़ानों में देरी हुई है। इनमें गतंव्य वाले डेस्टिनेशन पर मौसम का खराब होना, कम दृश्यता, कई स्थानों पर रन वे मेंटेनेंस का काम आदि की वजह से उड़ानें डिले हुई। इसके बाद फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन भी उड़ानों में आड़े आया।