
उच्च प्राथमिक में 1585 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगा एसएससी, 21 तारीख से चालू होगी प्रक्रिया
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च प्राथमिक में 1585 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा। वर्ष 2014 में उच्च प्राथमिक में टेट परीक्षा में जो पास हुए थे, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके, अब कोलकाता हाई कोर्ट का निर्देश मानते हुए एसएससी द्वारा उनके इंटरव्यू की व्यवस्था की जायेगी। शुक्रवार को एसएससी द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गयी। गत 30 सितम्बर को ही हाई कोर्ट के फैसले को लेकर एसएससी ने बताया था कि 1585 लोगों ने इंटरव्यू देने के लिए जो आवेदन किया था, उसे मंजूरी दी गयी है। कुल 8 चरणों में इनका इंटरव्यू लिया जायेगा। पहले चरण का इंटरव्यू आगामी 21 तारीख को होगा जबकि दूसरे चरण का इंटरव्यू 22 को, तीसरे चरण का इंटरव्यू 28 काे, चौथे का 29 को, पांचवें, छठें, सातवें और आठवें चरण का इंटरव्यू 1 से 4 नवम्बर तक चलेगा। इंटरव्यू में पास करने वालों को ही नौकरी मिलेगी।