
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चारू मार्केट थानांतर्गत टॉलीगंज रोड में एक युवक की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम आकाश सील (25) है। घटनास्थल से पुलिस को इंजेक्शन के सिरिंज मिले है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह टॉलीगंज रोड स्थित खालधार के निकट एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी।