
घोला : घोला थाना अंतर्गत आगरपाड़ा के उसुमपुर स्थित एक रेस्तरां के मालिक का बुधवार को उसके ही रेस्तरां में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया। रात घर नहीं लौटने पर इसदिन जब मृतक के परिवारवाले उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे तो पाया कि शटर भीतर से बंद था। किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर खबर पुलिस को दी गयी। बाद में घोला थाने की पुलिस ने शटर तोड़ा तो वहां से अभिजीत का शव बरामद हुआ। उसने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है पुलिस छानबीन कर रही है।