
नदिया : नदिया के कोतवाली थाना अंतर्गत कृष्णनगर पुलिस लाइन में बुधवार को सीढ़ी के पास पुलिस कर्मी सुमित कुमार भगत को अचेत अवस्था में पाया गया। उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुमित मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद का निवासी बताया गया है जो कि चाकदह थाने में ड्यूटी कर रहा था। बताया गया है कि सुमित की कहीं और जगह बदली हो गयी थी जहां वह चार्ज लेने वाले थे, मगर इसके पहले ही यह घटना घटी। आरोप है कि सुमित की कई महीनों से तबीयत भी खराब चल रही थी। पुलिस कर्मी की मौत कैसे हुई, इसको लेकर छानबीन की जा रही है।