
कोलकाता : महानगर में ऑटो में सफर करते वक्त एक यात्री की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना बेहला थानांतर्गत चंडीतल्ला इलाके की है। मृतक का नाम लालमणि सिंह (63) है। वह कोलकाता मिंट का रिटायर्ड कर्मचारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लालमणि सिंह न्यू अलीपुर से चंडीतल्ला जाने के लिए ऑटो में सवार हुए । चंडीतल्ला में ऑटो पहुंचने पर उस पर सवार तीन यात्री उतर गए और लालमणि के नहीं उतरने पर ऑटो ड्राइवर ने उन्हें आवाज दी। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर ऑटो ड्राइवर ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही वृद्ध की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।