
कोलकाता : टॉलीगंज थानांतर्गत शरत बनर्जी रोड में एक वृद्धा की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतका का नाम इंद्रानी सेनगुप्ता (76) है। जानकारी के अनुसार शरत बनर्जी रोड के 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में वृद्धा रहती थी। गुरुवार की दोपहर जब एक होम डिलिवरी ब्वॉय उसके घर पर आया तो उसने कमरे का दरवाजा खुला पाया। काफी आवाज देने पर भी दरवाजे पर किसी के नहीं आने पर उसने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के अदंर प्रवेश करने पर बाथरूम में वृद्धा को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्धा के मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।