
हुगली : मोगरा थाना के बांसबेड़िया के शिवपुर मोड़ के निकट स्थित चाय की दुकान पर एक वृद्ध को फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर बांसबेड़िया मिल फांड़ी की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोगरा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने वृद्ध तारकनाथ चौधरी (72) को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक वृद्ध बहुत दिनों से अस्वस्थ था, हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है।