
कोलकाता : मैदान थानांतर्गत ब्रिज परेड ग्राउंड में एक अधेड़ व्यक्ति की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर एक व्यक्ति को मैदान में अचेत पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही वृद्ध के मौत के असल कारण का पता चल सकेगा।