
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत उत्तर पंचान्नग्राम इलाके में एक अधेड़ की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम शंभु लामा (50) है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8 बजे अधेड़ को इलाके में अचेत पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि वह पेशे से कुक था। संभवत: हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है।