
खड़दह : खड़दह अंचल के रोहणा थाना अंतर्गत बंदीपुर इलाके में सोमवार को एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया। मृतका के परिवारवालों व स्थानीय लोगों के इसपर इलाके में रोष प्रकट किया। साथ ही मृतका के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। घटना के कुछ घंटों में ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पति मिराज अली, सास रेशमा बीबी व ससुर सहाबुद्दीन अली को गिरफ्तार कर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।