
खड़दह : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अचानक ही खड़दह के रामकृष्ण मिशन पहुंचे। उन्होंने यहां के महाराज से बातचीत करने के साथ ही छात्रावास में रहने वाले छात्रों से भी मुलाकात की। इस बात की जानकारी ली कि कैसे मिशन ने सारे कार्य किये जाते हैं। आश्रम के उस जगह का भी परिदर्शन किया जहां कपड़े तैयार किये जाते हैं और खाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिशन में आने का उन्हें बहुत मन था और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा मिला। ये यहां पुनः आएंगे