
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया कि तृणमूल के 40-45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और उनकी पार्टी जल्द तय करेगी कि उन विधायकों को लेकर क्या करना है। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से लेकर भाजपा नेता मिठुन चक्रवर्ती तक यह दावा कर चुके हैं कि तृणमूल के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। केंद्रीय मंत्री ने कूचबिहार में कहा कि तृणमूल का संगठन ‘काफी कमजोर’ हो गया है और 40-45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘हाथों के रेत के समान तृणमूल का संगठन हो गया है और ताश के पत्तों की तरह यह बिखर जायेगा। हम और पश्चिम बंगाल के लोग इसे अच्छे से जानते हैं। आने वाले दिनों में हम यह सोचेंगे कि क्या करना है।’ इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार अपने 5 वर्ष पूरे नहीं कर पायेगी और 2024 तक सत्ता से बाहर हो जायेगी।