सारधा मामले के छानबीन से जुड़े सीबीआई अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक

कोलकाता : सीबीआई के 15 अधिकारियोें को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर केन्द्रीय गृह मंत्री एक्सीलेंस मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2023 के इस लिस्ट में सारधा मामले की छानबीन कर चुके अधिकारी तथागत वर्द्धन को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोलकाता से अब वे दिल्ली में कार्यरत है। फिलहाल वे एएसपी, बीएसएफबी सीबीआई​, दिल्ली में कार्यरत है। इनके अलावा सीबीआई के अन्य 14 अधिकारियों को भी इस सम्मान से नवाजा गया है, जो कि अधिकारी जम्मू, दिल्ली, पटना, गाजियाबाद, भोपाल, पुणे तथा हैदराबाद आदि शहरों कार्यरत हैं। इनमें विद्युत विकास, एसपी, एसीबी, सीबीआई, जम्मू, मुकेश कुमार, डीएसपी, एसी-II, सीबीआई, नई दिल्ली, आलोक कुमार शाही, डीएसपी, एसीबी, सीबीआई, नई दिल्ली, रूबी चौधरी, डीएसपी, एसीबी, सीबीआई, पटना, दीपक कुमार पुरोहित, डीएसपी, एसीबी, सीबीआई, भोपाल, अखिल पांडेय, डीएसपी, ईओ-III, सीबीआई, नई दिल्ली, हुकम वीर अत्री, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, नई दिल्ली, दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर, एसी-III, सीबीआई, नई दिल्ली, जहीर अख्तर अंसारी, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, गाजियाबाद, शीतल अरुण शेंडगे, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, पुणे, कमलेश चंद्र तिवारी, इंस्पेक्टर, एसी-वी (अब एसी-III), सीबीआई, नई दिल्ली, राहुल राज, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, भोपाल, सुब्रमण्यम लक्ष्मी वेंकट गली, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, हैदराबाद और संतोष कुमार अरेकाथ, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, हैदराबाद शामिल हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: हार कर भी लवलीना ने जीता पदक

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। चीन की खिलाड़ी लि-कियानने लवलीना आगे पढ़ें »

ऊपर