जवाद को लेकर लालबाजार में खुला युनीफाइड कमांड सेंटर

पुलिस, केएमसी, दमकल, सीईएससी विभाग कर्मी मौजूद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जवाद चक्रवात के मद्देनजर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में यूनिफाइड कमांड सेंटर खोला गया है। इस कमांड सेंटर में तूफान के दिन सभी नोडल एजेंसी के प्रतिनिध‌ि मौजूद हैं। शहर में हर पल की गतिविधि पर नजर सभी बनाए हुए हैं। इसके अलावा कमांड सेंटर के जरिए राहत व बचाव कार्य के लिए तैनात लोगों को जल्द से जल्द प्रभावित इलाकों में भेज कर लोगों तक मदद पहुंचायी जाएगी। रविवार को दिनभर हुई बारिश के दौरान कमांड सेंटर से पुलिस कर्मी शहर की हालतपर नजर बनाए हुए थे। रविवार की दोपहर गिरीश पार्क के विवेकानंद रोड पर पेड़ गिर गयी थी। इसके बाद निगम कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया। महानगर की सड़कों के अलावा पुलिस की ओर से खतरनाक व जर्जर मकानों पर भी नजर रखी गयी। यहां उल्लेखनीय है कि जवाद चक्रवात के मद्देनजर शनिवार की सुबह से ही पुलिस विभिन्न इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया गया। गंगा घाटों के किनारे रिवर ट्रैफिक और नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। लोगों को भारी बारिश के कारण गंगा किनारे जाने से मना यि गया। इसके अलावा रविवार को हुई भारी बारिश के कारण महानगर में गंगा के सभी लॉकगेट को खोल दिया गया ताकि महानगर में जलजमाव की समस्या न हो।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अब सिखों पर भी हमले करने लग गए खालिस्तानी

ब्रिटेन : ब्रिटेन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने फैलाया अपना दहशत, शनिवार को सिख रेस्तरां के मालिक की कार पर गोलियां चलाई गई। सूूत्रों के अनुसार आगे पढ़ें »

ऊपर