अविस्मरणीय रहा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा दशहरा महोत्सव

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व नयी पीढ़ी को इसे बताने में बड़ी भूमिका अदा करने वाला इस बार का कोलकाता में दशहरा महोत्सव अविस्मरणीय रहा। सन्मार्ग और साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से आयोजित 10वें दशहरा महोत्सव में बुराई पर अच्छाई की जीत के गवाह हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष रूप से दर्शकगण बने। इस दौरान विधाननगर मेला ग्राउंड, सेंट्रल पार्क, साल्टलेक में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने अपने कैमरों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रावण दहन को रिकॉर्ड किया। लग रहा था मानो विशाल सेंट्रल पार्क इस बार छोटा पड़ गया हाे। दशहरा महोत्सव 2022 के प्रथम दिन महानवमी के अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने यहां पहुंचकर तथा लाखों लोगों ने विभिन्न मीडिया के द्वार इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान सन्मार्ग की ओर से सोशल मीडिया पर इसे लाइव किया गया था। लगभग लाखों की संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये इस कार्यक्रम को देखा। पिछले साल कोरोना के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार इतनी अधिक भीड़ हुई जाे कि अब तक इससे पहले यहां कभी नहीं देखी गयी थी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बंगााल के लोगों के लिए यह कार्यक्रम बेहद खास है। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से दशहरा की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा सहित कई अतिथि उपस्थित थे।

इनके बिना कार्यक्रम का आयोजन संभव ही नहीं था

किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत के साथ ही साथ स्पांसरों की भूमिका अहम होती है। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति लक्स कोजी इनरवीयर की ओर से की गयी। डायमंड स्पांसर में श्याम स्टील, बंगाल इनर्जी, लाइरा वीमेन्स वियर, आधुनिक टीएमटी बार्स की भूमिका अहम रही। गोल्ड स्पांसर में स्टार सीमेंट, बीडी ग्रुप, सेंचुरी प्लाई, रूपा, श्याम टेक्सटाइल्स लिमिटेड, कम्फर्ट लेडी की भूमिका सराहनीय है। सिल्वर स्पांसरों में आर, स्कीपर लिमिटेड, अमूल कॉम्फी, दीवानसन्स ज्वेलर्स, ए-फर्स्ट, फर्स्ट बेबी, एम बाजार, सालाग्राम सोल ऑफ स्टील, अलाइंस ब्राॅड बैंड हैं। इसके अलावा को स्पांसरों में ईवेंट पार्टनर एलजीडब्ल्यू ईवेंट्स, एवीपीएल दारुका ग्रुप, महाबीर दानवर, कोक्स बिग-बी, माला साड़ीज, ओआरए, लक्ष्मी, कैटरिंग पार्टनर एल्लो गॉरमेट कैट​रिंग को. तथा लाइव टेलीकास्ट चैनल पार्टनर 35 एमएम की मुख्य भूमिका रही। कार्यकम के मंच का संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया। ●

इस कार्यक्रम की परिकल्पना एंव प्रेरणा के स्रोत विधायक व सन्मार्ग के समूह संपादक विवेक गुप्त एवं श्याम स्टील ग्रुप से ललित बेरीवाला की मुख्य भूमिका रही। इस मौके पर सचिव संजय अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, हरीश अग्रवाल, नितिन सिंघी, हरिप्रसाद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, ललित प्रहलादका, अशोक तोदी, रूपा समूह से पद्मश्री पी आर अग्रवाल, सचिव नितीन सिंघी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार पोद्दार, संजय अग्रवाल, सुरेश कुमार गुप्ता, राम अवतार रामसीसरिया, विक्रम खजांची, अशोक कुमार हवेलिया, संजय पोद्दार, कमल अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, मनोज गोयल, ललित प्रहलादका, मीडिया प्लानिंग की सदस्य सन्मार्ग की डायरेक्टर रुचिका गुप्त, श्याम स्टील से मेघा बेरीवाला, संजय पोद्दार व सुरेन्द्र चौधरी सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे। वहीं स्वागत समिति के सदस्यों में श्याम सुन्दर बेरीवाला, अशोक तोदी, कमल गांधी, उदित तोदी, साकेत तोदी, महेश अग्रवाल, ओम जालान, पुरुषोत्तम बेरीवाला, पीआर अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, सज्जन भजनका, विनय दुबे, राजेश कुमार अग्रवाल, रातूल मोइत्रो, मनोज गुप्ता, मनोज रामसीसरिया, भगवती जालान, सज्जन बंसल, विश्वनाथ सक्सेरिया, बिमल दीवना, बी. पी. सुल्तानिया, संजय सराफ, पवन अग्रवाल, रवीन्द्र दारूका, अरविंद सोनी, सुदेश अग्रवाल, विनोद केडिया, सुरेश अग्रवाल तथा सुभाष खेरिया की भूमिका सराहनीय रही।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: सेमीफाइनल में भारतीय टीम की एंट्री, नेपाल को 23 रनों से हराया

होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया ने नेपाल को हरा दिया है। इसके साथ ही टीम आगे पढ़ें »

बेमौसम बारिश में संक्रमण से हैं परेशान ? इन सस्ते घरेलू औषधी का करें सेवन

Kolkata Weather Update : अभी तक मानसून ने नहीं कहा ‘Good Bye’, इस दिन तक होगी बारिश

बच्चों में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एक महीने में 30 से 40 फीसदी अधिक हैं पीड़ित

किस्मत चमका देगा रात में खिलने वाला ये दुर्लभ फूल, देखने भर से पूरी होगी हर इच्छा

Tuesday Mantra : बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय

Amitabh Bachchan: यादगार रहेगा अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे!  देखते ही रह जायेंगे उनके फैंस

केरल: तेज बारिश के दौरान गूगल मैप से चल रही कार नदी में गिरी, दो डॉक्टरों की मौत

World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने स्वच्छता दिवस का किया पालन

ऊपर