हावड़ा-बालेश्वर के बीच चलायी गयी विशेष ट्रेन
यात्रियों की देखभाल के लिए पहले से ही मौजूद थे मंत्री
हावड़ा : शनिवार की सुबह से ही हावड़ा स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात थे, साथ ही रेलवे की ओर से उनके कर्मी व मेडिकल स्टॉफ को भी पीड़ित यात्रियों के लिए तैनात रखा गया था। सुबह करीब 11.30 बजे जब पहली ट्रेन बालेश्वर से हावड़ा पहुंची तो उसमें करीब 20 यात्री सवार थे। वह ट्रेन हावड़ा के प्लेटफाॅर्म नंबर 8 पर पहुंची जहां पर पहले से ही राज्य के मंत्री अरूप राय, जनप्रतिनिधि श्यामल मित्रा व शैलेश राय मौजूद थे। यात्रियों को देखकर लग रहा था कि वह कितने डरे व सहमे हुए हैं। हर किसी के चेहरे पर शुक्रवार के हादसे की झलक दिखाई दे रही थी। आरपीएफ की ओर से उद्घोषणा की जा रही थी। वहीं इस ट्रेन में मौजूद यात्रियों को खाने व पीने के इंतजाम किये गये। इस घटना में जो ज्यादा घायल थे उन्हें मेडिकल टीम के यहां लाकर बैठाया जा रहा था। इसके बाद करीब डेढ़ बजे एक और ट्रेन यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा पहुंची। इसमें हर कोई यही कह रहा था कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि लौटकर वापस आ गये हैं। वहीं घायलों को पहले प्राथमिक मेडिकल दिया गया। इसके बाद जिनकी हालत ज्यादा खराब है। प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस के इंतेजाम किये गये थे जिसके जरिये कुछ मरीजों को कोलकाता मेडिकल ले जाया गया।
बालेश्वर से दो ट्रेनें पीड़ित यात्रियों को लेकर पहुंचीं हावड़ा
Visited 137 times, 1 visit(s) today