
सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत हाबरा निवासी 10 वर्ष की तारा सिंह का घर के निकट ही आम के पेड़ से फंदे पर झूलता शव बरामद किया गया। घरवालों का कहना है कि उसने आत्महत्या कर ली है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के मछलंदपुर दो नंबर कॉलोनी इलाके में रहने वाली 15 साल की सुष्मिता सरकार भी गमछे के जरिए बने फंदे से झूलते हुई पाई गई। सुस्मिता के माता-पिता की तबीयत खराब थी और वह कोलकाता में डॉक्टर दिखाने गए थे। जब वह घर लौटे तो उन्होंने सुष्मिता को मृत पाया।