
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के नवग्राम थानांतर्गत शिवपुर टोल प्लाजा से 165 किलो गांजा के साथ बंगाल एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रवि दास (36) और बैकुंठ सरकार (22) हैं। इनमें से रवि उत्तर 24 परगना के अशोकनगर और बैकुंठ कूचबिहार के शीतलकुची का रहनेवाला है। विस्तृत खबर पढ़े कल के सन्मार्ग में…