एक ही व्यक्ति के नाम पर दो ठिकाने, मसले को सुलझाएंगे मेयर

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केएमसी में शुक्रवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान मेयर के समक्ष उस वक्त एक अजीब समस्या आन पड़ी जब कार्यक्रम के दौरान कॉल करने वाले एक व्यक्ति के निवास स्थान के दो अलग- अलग ठिकाने पाये गये। पानी की समस्या को लेकर कार्यक्रम में कॉल करने वाले शिकायतकर्ता ने अपना पता बताते हुए कहा कि वह वार्ड 103 अंतर्गत 22 एवेन्यू फर्स्ट रोड और केएमसी प्रेमिसेस नंबर 307 का निवासी है। इस पर मेयर ने सवाल किया कि एक ही व्यक्ति पर दो ठिकाने पर कैसे है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि कोलाकाता के एडेड इलाके बेहला, टॉलीगंज और जादवुपर के कुछ जगहों में इस तरह की समस्या है जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो ठिकाने हैं। मेयर ने कहा कि इससे निगम को असेसमेंट और बिल्डिंग प्लान सैंक्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए अगले सप्ताह मेयर पोस्ट मास्टर जनरल के साथ बैठक करेंगे। मेयर ने कहा कि व्यक्ति के आधार कार्ड पर दर्ज पते को ही मान्य माना जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर