
कोलकाता : नौकरी दिलाने के नाम पर महानगर से दो लोगों का अपहरण कर उनके परिजनों से लाखों रुपये फिरौती के तौर पर वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। घटना करया थानांतर्गत कुस्तिया रोड की है। अभियुक्त का नाम शेख निजामुद्दीन है। कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने उसे ओडिशा के भद्रक से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अपहृत व्यक्ति को ओडिशा के बालासोर इलाके में बस से उद्धार किया गया है। शुक्रवार को अभियुक्त शेख निजामुद्दीन को अदालत में पेश करने पर उसे 2 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।